Party's President
देश के एक-एक नागरिक को भरपेट रोटी मिले, सभी के तन पर कपड़ा हो, सभी के पास हो अपना घर, ना रहे कोई बेरोजगार, एक-एक बच्चा हो शिक्षित, किसी को भी सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे फुटपात पर सर्द भरी रात में या बारिश में भूखे पेट, बिना कपड़ों के रात ना गुजारनी पड़े। धन के अभाव में किसी भी बीमार व्यक्ति को अस्पताल की चौखट पर दम न तोड़ना पड़े।
देश के प्रत्येक नागरिक को रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा व न्याय मिल सके यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी हो और इसे मौलिक अधिकार का दर्जा मिले।
संसद/विधायका में ईमानदार शिक्षित व अच्छे चरित्र वाले प्रतिनिधि हों। देश की सभी नदियां एक साथ जुड़े जिससे सभी राज्यों को व सभी नागरिकों को समान व शुद्ध जल मिले। देश की सड़कों पर छात्राएं व महिलाएं दिन में अथवा रात में पुरुषों की तरह निडर होकर घूमें, महिलाओं को भी संसद / विधायका सहित हर क्षेत्र में बराबर की हिस्सेदारी मिले।

Vinod katiyar

Sri krishan Sharma
